-
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की घोषणा
-
कहा-ट्रायल रन की आवश्यकता नहीं
पुरी। पुरी श्रीमंदिर में प्रस्तावित ‘धाड़ी दर्शन’ (क्यू सिस्टम) की शुरुआत 20 जनवरी से होगी। यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने मंगलवार को दी।
मंत्री के अनुसार, पुरी श्रीमंदिर में ‘धाड़ी दर्शन’ के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और यह दर्शन व्यवस्था पूरी तरह से अनुशासित तरीके से लागू की जाएगी।
पहले यह निर्णय लिया गया था कि ‘धाड़ी दर्शन’ नए साल से लागू किया जाएगा, इसके लिए एक ट्रायल रन आयोजित किया जाने वाला था। हालांकि, अब मंत्री ने कहा कि ट्रायल रन की आवश्यकता नहीं है और यह सीधा 20 जनवरी से लागू किया जाएगा।
हालांकि कुछ सेवायतों का मानना है कि ‘धाड़ी दर्शन’ व्यवस्था के लागू होने से पहले ट्रायल रन की आवश्यकता है, क्योंकि यह व्यवस्था भक्तों के लिए समस्याएँ उत्पन्न कर सकती है। वरिष्ठ सेवायत विनायक दास महापात्र ने कहा कि यह अनुमान लगाना जरूरी है कि एक घंटे में कितने भक्तों को दर्शन मिलेंगे और इसे वर्तमान दर्शन व्यवस्था से तुलना करनी चाहिए। इस कारण ट्रायल रन की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भक्तों को नई व्यवस्था में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
वहीं भक्तों ने श्रीमंदिर में दर्शन की व्यवस्था को अनुशासित बनाए रखने की बात करते हुए नई व्यवस्था का स्वागत किया। एक भक्त ने कहा कि वर्तमान दर्शन व्यवस्था में भक्तों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि ‘धाड़ी दर्शन’ व्यवस्था लागू होती है तो भक्तों को सुगमता से देवताओं के दर्शन होंगे। यह नई व्यवस्था पवित्र त्रिमूर्ति के दर्शन में सुविधा प्रदान करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
