-
मत्स्य और पशु संसाधन मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने की घोषणा
-
सरकार ने इस योजना के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया
-
रायगड़ा के रायगढ़पुर क्षेत्र के 29 स्कूलों में 1184 छात्रों को मिलने लगा 200 मिलीलीटर दूध
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार स्कूल छात्रों को मध्याह्न भोजन में दूध और विटामिन ए और डी की टैबलेट देने की योजना पर विचार कर रही है। यह जानकारी मत्स्य और पशु संसाधन मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने दी।
सरकार ने इस योजना के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें रायगड़ा के रायगढ़पुर क्षेत्र के 29 स्कूलों में 1184 छात्रों को सोमवार से गिफ्ट मिल्क योजना के तहत 200 मिलीलीटर दूध दिया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के पोषण में विटामिन सुनिश्चित करना है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चाहती हैं कि हम इस योजना को सही तरीके से लागू करें।
मंत्री ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय पशुधन निधि गोपाल योजना के तहत दूध उत्पादन को मजबूत किया जाएगा। इसके तहत 3000 गायें गरीबों को दी जाएंगी।
मल्लिक ने कहा कि इस परियोजना पर अनुमानित 38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य में महिलाओं, आदिवासियों और हरिजनों के विकास के लिए 3000 गायों की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री की कामधेनु योजना के तहत लाभार्थियों को 70 प्रतिशत छूट पर दो गायें देने का प्रावधान किया गया है।