-
कहा-हिंदू समाज को एकजुट होने का आया समय
पुरी। बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ओडिशा से ही हिंदू राष्ट्र की ध्वजा लहराई जा सकती है। उन्होंने अपनी पांच दिवसीय ओडिशा प्रवास के दौरान पुरी में ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग उठाई। पत्रकारों से बात करते हुए बाबा शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होने का समय आ गया है और ‘हिंदू राष्ट्र’ की ध्वजा केवल ओडिशा से लहराई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा एक आध्यात्मिक राज्य है, मेरा हृदय भगवान जगन्नाथ की पूजा करने के बाद अभिभूत है। हिंदू राष्ट्र की ध्वजा केवल ओडिशा से लहराई जा सकती है और इसके लिए हमें ओडिशा के हर हिंदू का समर्थन चाहिए। आप हमारा समर्थन करें और हम मिलकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि ओडिशा एक आध्यात्मिक भूमि है। हिंदू राष्ट्र के लिए ध्वजा केवल ओडिशा से लहराई जा सकती है। किसी भी परिस्थिति में हमें ओडिशा के हर हिंदू का समर्थन चाहिए ताकि हम अपने हिंदू राष्ट्र के सपने को साकार कर सकें। आप हमारा समर्थन करें और हम सभी मिलकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान बाबा शास्त्री ने पुरी श्रीमंदिर का दर्शन किया और भगवान जगन्नाथ तथा उनके भाई-बहनों का आशीर्वाद लिया। वह कड़ी सुरक्षा के बीच 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश करते हुए देखे गए। मंदिर से बाहर आने के बाद उन्होंने ‘महाप्रसाद’ ग्रहण करने के बाद आंतरिक शांति का अनुभव होने की बात कही।
इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को याद करते हुए कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने कहा कि क्या गलत है अगर हम हिंदू राष्ट्र की मांग करें? वे ग़ज़वा-ए-हिंद की मांग करते हैं, तो हम भगवा-ए-हिंद की मांग करते हैं।