-
वाणिज्य और परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने दिखायी हरी झंडी
भुवनेश्वर। राज्य में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) ने आज नौ नए मार्गों पर 13 नई बस सेवाओं का शुभारंभ किया। यह सेवाएं वाणिज्य और परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने खारवेल भवन के 5वें तल्ले के कॉन्फ्रेंस हॉल से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरू कीं।
इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र, नवरंगपुर के सांसद और कोटपाड़, खंडपड़ा, तथा नवरंगपुर के विधायक शामिल हैं। इस मौके पर वाणिज्य और परिवहन विभाग की प्रधान सचिव स्मृति उषा पाढ़ी ने अतिथियों का स्वागत किया और इस पहल के पीछे की दृष्टि को साझा किया। उन्होंने बताया कि ये नई बस सेवाएं क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाने और लोगों को सस्ती एवं आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
इस अवसर पर परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर, ओएसआरटीसी के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक दीप्तेश पटनायक और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिन मार्गों पर बस सेवाओं को शुरू किया गया है, उसमें सिद्ध भैरवी, गड़किया (कांति लो), कोटपाड़, जोरंडा और परलाखेमुंडी से पुरी, इंद्रावती और ब्रह्मपुर से भुवनेश्वर, कुंडुरा से कटक, ब्रह्मपुर से राउरकेला शामिल हैं।
बताया गया है कि इन बस सेवाओं का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह पहल न केवल सस्ती और सुरक्षित यात्रा के विकल्प प्रदान करती है, बल्कि राज्य में सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को भी मजबूत करती है।
यह कदम समावेशी विकास को बढ़ावा देने और ओडिशा के सभी हिस्सों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।