
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में युवा कांग्रेस (मध्य) द्वारा कांग्रेस भवन के सामने एक सेवा केन्द्र का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। युवा कांग्रेस भुवनेश्वर (मध्य) के अध्यक्ष संकुना कहँर के नेतृत्व में शुरु किये गये इस सेवा केन्द्र का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री सुरेश राउतराय ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने युवा कांग्रेस द्वारा शुरु किये गये इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखा जाना चाहिए। इसमें अधिक से अधिक शामिल होने के लिए उन्हें आह्वान किया।
इस अवसर पर राउतराय ने कोरोना योद्धा के रुप में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया। इस कार्यक्रम में मनोरंजन दास, प्रकाश मिश्र, दीपक महापात्र, लिंगराज साहु, मानस आचार्य व अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
