-
दुर्घटना के रूप में हत्या को लेकर रची गई साजिश
-
हाइवा चालक पर जानबूझकर लगातार टक्कर मारने के आरोप
-
दो घायलों के बयानों में राजनीतिक षड्यंत्र की ओर इशारा
संबलपुर। जिले के कंटापल्ली में एक सड़क हादसे में भाजपा के दो वरिष्ठ नेता देवेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया की मौत हो गई है। इस घटना ने एक नया मोड़ भी ले लिया है। घटना में घायल प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि हाइवा चालक ने जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मारी।
खबर है कि पूर्व विधायक नऊरी नायक के आवास से चिपिलीमा लौट रहे थेष इसी दौरान रात करीब 1:30 बजे हाइवा ने कार का पीछा करते हुए तीन बार टक्कर मारी। गाड़ी में मौजूद चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए बुर्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में राजनीतिक साजिश की आशंका जताई जा रही है।
भाजपा में शोक, न्याय की मांग
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। भाजपा नेताओं ने इसे पार्टी पर हमला बताते हुए कड़ी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेताओं की मौत पर गहराया संदेह
एक घायल ने आरोप लगाया कि जब हाइवा ने हमें पीछे से टक्कर मारी तो मैंने ड्राइवर से उसे रास्ता देने के लिए कहा, लेकिन हाइवा ने हमारे वाहन को कई बार टक्कर मारी। इसलिए हम खुद को बचाने के लिए वाहन से कूद गए। हमारे रास्ता देने के बाद भी हाइवा ने हमें टक्कर मारने की कोशिश की। मुझे संदेह है कि हमें मारने की योजना पहले से ही बनाई गई थी । इसी तरह, एक अन्य घायल ने कहा कि जब हाइवा ने लगातार हमारे वाहन को टक्कर मारी, तो हमें यकीन हो गया कि कोई हमें मारने की कोशिश कर रहा है। हम छह लोग वाहन के अंदर थे। मैं पुलिस की गहन जांच की मांग करता हूं।