-
लॉकडाउन खुलते ही योगा कक्षा होगी प्रारंभ
-
7 जून को आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग का आश्वासन
कटक. कटक मारवाड़ी समाज की महिला कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक स्थानीय बालू बाजार स्थित एलपी स्कूल में मारवाड़ी समाज के कार्यालय में उपाध्यक्ष श्रीमती किरण मोदी सह सचिव रीता मोदी के तत्वाधान में रविवार शाम को हुई. पिछली 23.2.20 को हुई सत्र 2019-21 की प्रथम कार्यकारिणी सभा में लिए गए निर्णयानुसार जो कार्यकारिणी महिला सदस्यों को कार्य सौंपे गए थे, उन्हीं को क्रियान्वयन करने हेतु बैठक का आह्वान किया गया था.
उपस्थित महिला कार्यकारिणी सदस्यों में से पुष्पा सिंघी, सुमन मोदी, संगीता साह, रीता मोदी, सीमा मोदी, कौशल्या अग्रवाल ने अपने-अपने विचार रखे एवं इस बात पर निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन के खुलते ही कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय एवं हाँल में एक योगा क्लास प्रारंभ की जायेगी तथा बच्चों में बौद्धिक एवं सामाजिक विकास हेतु सप्ताह में कक्षाएं चलाईं जाएंगी. कोविद-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते समस्याओं से जूझ रहे अपने अपने घरों में बंद लोगों में से अनेक के मानसिक विकार को दूर करने में सहायता हेतु एक सेमिनार के आयोजन की व्यवस्था की जायेगी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कटक शाखा द्वारा 7 जून 20 के रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया गया.
मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष रमा बजाज, सचिव अर्चना एवं उनकी वरिष्ठ सलाहकार संध्या अग्रवाल ने सभागृह में उपस्थित रहकर रक्तदान के महत्व उद्देश्य के साथ-साथ कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय को निःशुल्क मुहैया कराने हेतु आभार व्यक्त किया. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अलग से नारी शक्ति प्रकोष्ठ बनाए जाने का लाभ बताया एवं इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि महिलाओं को सौंपा गया कार्य का सही निर्वहन हो रहा है. कटक मारवाड़ी समाज के सचिव महोदय ने महिलाओं के द्वारा कोविद-19 के महासंग्राम के दौरान चलाए गए खाद्य शिविर में उनकी सक्रिय भागीदारी का हेतु कोविद वारियर के सम्मान में सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में शरद कुमार सांगानेरिया, संतोष कुमार बाणपुरिया,अरुण कुमार पाटोदिया, विजय कमानी, जय प्रकाश सेन,पवन सेन, दीपक कुमार काजरिया आदि का प्रशंसनीय सहयोग मिला. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.