-
लॉकडाउन 5 : ओडिशा में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा
भुवनेश्वर. कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब नियमों का पालन कठोरता कराया जायेगा. नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हो सकता है, फाइन ली जा सकती है तथा गिरफ्तार भी किया जा सकता है. केंद्र की ओर से रात के कर्फ्यू में ढील देने के बावजूद ओडिशा में आज शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कड़ा कर्फ्यू जारी रहेगा. राज्य सरकार ने लाकडाउन पांच को लेकर ओडिशा के लिए अलग से कड़े प्रावधान किये हैं. इसे चरणबद्ध रूप से निर्देश जारी किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए डीजीपी अभय ने कहा कि हम रात के कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर रहे हैं और ओडिशा केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को पूरा नहीं करेगा. अभय ने कहा कि केंद्र ने अपने दिशानिर्देशों में स्पष्ट निर्देश दिया है कि राज्य सरकार कठोर उपायों कर सकती हैं. ऐसी स्थिति में ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां कर्फ्यू के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. मास्क पहनना अनिवार्य किया जायेगा. सामाजिक दूराव का पालन करना ही होगा. समावेश नहीं होने दिया जायेगा. प्रशासन से अनुमति लेकर 20 लोग अंतिम संस्कार में और 50 विवाह में शामिल हो सकते हैं.