-
271 यूनिट रक्त संग्रहित
बालेश्वर। रक्तदान एक महादान है, जिसके माध्यम से किसी बीमार व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय में प्रतिदिन हजारों रोगी आते हैं, लेकिन कई बार खून की कमी देखी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जगन्नाथ जी स्मारक समिति द्वारा रसालपुर हाईस्कूल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
शिविर का उद्घाटन बालेश्वर के पूर्व विधायक स्वरूप दास ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान होना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस शिविर में कुल 271 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया, जिसके लिए समिति के उपदेशक रंजन बाग ने सभी आयोजकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ जी ने रसालपुर क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में जो छाप छोड़ी है, वह सदैव स्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और राजनेता अर्जुन प्रसाद दास, समिति सदस्य रंजीता नायक, युवा नेता धीरेन नायक, छात्रनेता विभुदत्त परिडा, सौभाग्य खुंटिया, पूर्व पार्षद संजय बेहरा, श्रमिक नेता अभिजीत दास, समाजसेवी सत्यनारायण महापात्र, यशदानंदन आचार्य, रमाकांत नायक, युगल महल, प्रभात महल, प्रदीप दास, दिलीप द्विवेदी, प्रशांत नायक, छात्रनेता हृषिकेश बेहेरा, विकास बेहेरा और मनोज गिरि आदि ने इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय जगन्नाथ जी के पुत्र अशोक जी, विनोद जी और आलोक जी ने किया। स्थानीय लोगों में इस रक्तदान शिविर के प्रति काफी उत्साह देखा गया। रक्तदान शिविर के दौरान ब्लड बैंक अधिकारी डॉ बसंत उपाध्याय और उनकी टीम ने रक्त संग्रहण कार्य को कुशलतापूर्वक संपन्न किया।