-
जांच की रिपोर्ट के आधार पर अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए मिलेगी अनुमति
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर कोरोना की जांच के लिए आज 110 सेवायतों के स्वाब के नमूने लिये गये हैं. इनमें से सुआर व महासुआर नियोग के 60 सेवायतों का नमूना लिया गया है, जबकि पुरी और भट्टिमुंडा से 30-30 घंटुआ सेवायतों के स्वाब के नमूने लिये गये हैं.
इनकी जांच की रिपोर्ट के आधार पर स्नान पूर्णिमा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि सुआर व महासुआर नियोग के सेवायतों में से श्री जगन्नाथ और बलभद्र की पहंडी के समय 20-20 तथा सुभद्रा की पहंडी के समय 10 सेवायत रहेंगे. ठीक इसी तरह पहंडी और रथयात्रा के दौरान घंटुआ सेवायतों की संख्या श्रीजगन्नाथ और बलभद्र के रथों के साथ 20-20 तथा सुभद्रा के रथ के साथ 10 होगी. फिलहाल स्नान पूर्णिमा को लेकर तैयारी चल रही है.