भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी को वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में उनकी असाधारण जीत के लिए बधाई दी। हम्पी ने इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर को हराकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना दूसरा खिताब जीता, जो उनके शानदार करियर की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोनेरु हम्पी को इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर को हराकर वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में ऐतिहासिक दूसरी जीत हासिल करने पर बधाई। उनकी जीत इस साल शतरंज में भारत की उल्लेखनीय सफलता को और बढ़ाती है। मैं उनके विजयी क्रम के जारी रहने और देश के लिए गौरव लाने की कामना करता हूं।
पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोनेरु हम्पी को इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर को हराकर वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में ऐतिहासिक दूसरी जीत हासिल करने पर बधाई। उनकी जीत इस साल शतरंज में भारत की उल्लेखनीय सफलता को और बढ़ाती है। मैं उनके विजयी क्रम के जारी रहने और देश के लिए गौरव लाने की कामना करता हूं।