-
प्रत्येक जिले में लगभग 1 लाख से 1.5 लाख फर्जी लाभार्थी – मंत्री
भुवनेश्वर। ओडिशा में अब तक 40 लाख से अधिक फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान हुई है। खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। मंत्री पात्र ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में लगभग 1 लाख से 1.5 लाख फर्जी लाभार्थी पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के दौरान यह पाया गया कि प्रत्येक जिले में 1 लाख से 1.5 लाख फर्जी राशन कार्ड धारक हैं। अब तक 40 लाख से अधिक फर्जी राशन कार्ड धारकों की पहचान हो चुकी है। ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है और इसे पूरा होने में कुछ और समय लगेगा।
गौरतलब है कि आधार आधारित ई-केवाईसी सत्यापन 2024-25 के लिए ओडिशा में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की सूची में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य सरकार को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए राशन कार्ड के लिए 6,19,836 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नए राशन कार्ड जारी करने और नामांकन के लिए सरकार ने 10 मापदंड तय किए हैं।
इस बीच, राज्य में फर्जी राशन कार्ड धारकों को सूची से हटाने और योग्य लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
नवंबर में पात्र ने जानकारी दी थी कि कुल 3,36,35,918 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) लाभार्थियों में से 2,69,23,830 लाभार्थियों का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा कर लिया गया था। वहीं, 1,77,068 फर्जी राशन कार्ड धारकों को सूची से हटा दिया गया था।