-
चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में किया प्रवेश
-
बड़ी ही सफाई से चोरी को दिया अंजाम, जांच शुरू
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गंगोत्री नगर में एक घर को निशाना बनाया। धौली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस घटना में चोरों ने घर में सेंध लगाकर 20 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना बीती रात तब हुई, जब घर के निवासी दूसरी कमरे में सो रहे थे। चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और बड़ी ही सफाई से चोरी को अंजाम दिया।
घर की मालकिन ने बताया कि चोरों ने तीन हार, दो चेन, पांच अंगूठियां, पांच झुमके, पांच जोड़ पायल और एक करधनी चुरा ली। रात करीब 12 बजे मेरा बेटा डर के कारण अकेले सोने से मना कर रहा था। मैंने उसे अपने कमरे में बुला लिया। सुबह जब मैं उसके कमरे में गई, तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और फाइलें बिस्तर पर बिखरी पड़ी थीं। खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। तभी हमें समझ में आया कि घर में चोरी हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर धौली पुलिस थाने की एक टीम वैज्ञानिक जांच दल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है।
घर के मालिक ने उम्मीद जताई कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करेगी और चोरी हुए गहनों और नकदी को जल्द से जल्द वापस दिलाएगी।
राजधानी में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इन घटनाओं से भयभीत हैं और पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।