-
भुवनेश्वर में एक शोक सभा का आयोजन
भुवनेश्वर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष सिंह सालूजा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन, भुवनेश्वर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले डॉ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, निरंजन पटनायक, रामचंद्र खुंटिया, जगन्नाथ पटनायक, अनंत प्रसाद सेठी, पंचानन कानूनगो, शिवानंद राय, शरत राउत और आर्य कुमार ज्ञानेंद्र ने अपने वक्तव्यों में कहा कि स्वर्गीय मनमोहन सिंह एक उत्कृष्ट अर्थशास्त्री थे। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित और मजबूत बनाया।
उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून, सूचना का अधिकार कानून, आधार कार्ड और महात्मा गांधी नरेगा जैसी योजनाओं को लागू कर देश को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। वे भ्रष्टाचार से बहुत ऊपर थे और एक अत्यंत विनम्र, सज्जन और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते थे। उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक समीर कुमार राउतराय, सुरेंद्र प्रमाणिक, किशोर जेना, मनोरंजन दास, चिन्मय सुंदर दास, चिन्मय प्रसाद बेउरा, रजनी महंती, तरुण मिश्रा, विश्वजीत दास समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने स्वर्गीय डॉ सिंह को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति को नमन किया।