-
व्यवसायिक सहयोगिता के लक्ष्य से संगठन में शामिल हुए 17 नए सदस्य
बालेश्वर : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यवसायिक सहयोग संगठन बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) के बालेश्वर चैप्टर बीएनआई धनुष की ओर से भव्य समावेशन दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय होटल लकी इंटरनेशनल में आयोजित किया गया, जिसमें 17 नए व्यवसायियों ने बीएनआई की सदस्यता ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में बीएनआई के क्षेत्रीय सहयोग निदेशक शाद हासमी ने भाग लिया और नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने संगठन के सदस्यों के बीच भागीदारी के माध्यम से व्यवसाय वृद्धि के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। वर्तमान में बीएनआई के दुनिया भर में 4 लाख से अधिक सदस्य हैं, जबकि भारत में 65 हजार व्यवसायी सदस्य हैं। ओडिशा में अब तक 500 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें से 55 सदस्य बालेश्वर चैप्टर के हैं।
शाद हासमी ने कहा कि पारस्परिक सहयोग के माध्यम से प्रत्येक सदस्य अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में बीएनआई धनुष के सदस्य संख्या को 100 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सहयोग निदेशक देवज्योति दास महापात्र भी उपस्थित थे और उन्होंने नए सदस्यों को मार्गदर्शन दिया। बीएनआई धनुष के अध्यक्ष निखिल खंडेलवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और समावेशन दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहली बार 17 नए सदस्य एक साथ बीएनआई धनुष में शामिल हुए हैं, जिससे संगठन की सदस्य संख्या 72 तक पहुंच गई है।
कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष संपत दास, सचिव चिराग चौहान और लीड विजिटर होस्ट मुकुल खंडेलवाल मंचासीन थे। उन्होंने बीएनआई की कार्यप्रणाली पर चर्चा की।
गोविंद राठी, विशाल खंडेलवाल, आयन सेन, कृष्णा सतपथी, संजय सोमानी, उत्पल कर, विवेक खंडेलवाल, रितु झालानी, बनमाला दासमहापात्र, आशीष भट्टार और मुक्तार अहमद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।