Home / Odisha / कटक-गोपीनाथ मंदिर की कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न

कटक-गोपीनाथ मंदिर की कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न

कटक- यहां स्थित गोपीनाथ मंदिर की कार्यकारिणी समिति के सत्र 2019-22 के लिए चुनाव संपन्न हो गया है। इस समिति में सज्जन कुमार केजरीवाल अध्यक्ष चुने गये हैं, जबकि कृष्ण कुमार मोदी सचिव, महेश कुमार मोदी खजांची बने हैं। इसके अलावा डे-टू-डे कमेटी में विजय कमानी, अशोक कमानी, रमन बगड़िया तथा कैलाश सांगानेरिया शामिल हैं। यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

Share this news

About desk

Check Also

श्री जगन्नाथ मंदिर की भूमि व्यवस्था में बड़े सुधार की तैयारी

    आय बढ़ाने और अतिक्रमण रोकने के लिए कानून व नीति में संशोधन   …