भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने बीएचयू के रूप में एक ऐसी शैक्षिक संस्था की स्थापना की, जो आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। मालवीय जी भारत के पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के समन्वय के प्रबल समर्थक थे। वह शिक्षा को राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय चेतना के विकास का आधार मानते थे। उनके प्रयासों ने भारतीय समाज को न केवल ज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान भी देशवासियों को प्रेरित किया। मालवीय जी ने शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का जो सपना देखा था, उसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से साकार किया जा रहा है। आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …