-
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत
भुवनेश्वर। कीट कंवेंशन सेंटर में कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 का ग्रैण्ड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें गृह राज्य ओडिशा की दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता। फेमिना मिस इण्डिया वर्ल्ड 2024 निकिता पोरवाल की गरिमामई उपस्थिति में कीट नन्हीं परी अवार्ड के मुख्य संरक्षक कीट-कीस के संस्थापक अच्युत सामंत ने दिलीशा बेहरा को कीट नन्हीं परी मिस इण्डिया का ताज पहनाया। प्रथम उपविजेता रहीं रेखा पाण्डेय तथा द्वितीय उपविजेता रहीं आयुषी ढोलकिया। कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतनेवाली ओडिशा की दिलीशा बेहरा को मिला तीन लाख रुपये का कैश अवार्ड, जबकि अरुणाचल प्रदेश की हेमन्या बुरहागोहेन को प्रथम रनर और मध्य प्रदेश की ईशा डांगी को द्वितीय रनर-अप चुना गया, जिन्हें क्रमशः 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी पुरस्कारों की राशि कुल 21 लाख रुपये थी। इसके अलावा यह भी सुविधा विजेताओं को प्रतिवर्ष प्राप्त रहता है कि अगर विजेता विश्वविद्यालय में अपनी उच्च शिक्षा जारी रखना चाहती हैं तो उन्हें कीट में 100 प्रतिशत शुल्क माफ़ किया जाता है। यह अवार्ड प्रतिवर्ष प्रतियोगी किशोरियों की स्टाइल, प्रतिभा, बुद्धिमत्ता, लालित्य,करुणा तथा संवेदनाओं को विकसित करने का एक सफल प्रयास है। गौरतलब है कि देश भर में आयोजित क्षेत्रीय ऑडिशन से 13-15 वर्ष के बीच के 23 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल के लिए चुना गया था। साथ ही अन्य उपहार और कीट में उनकी पढ़ाई के लिए पर्याप्त शुल्क छूट भी मिली। कीट नन्हीं परी प्रतियोगिता के आयोजन का अगले साल 25 वर्ष पूरा हो रहा है, जिसको ध्यान में रखकर प्रोफेसर सामंत ने घोषणा की कि नन्हीं पारी 2025 के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाकर क्रमशः 10 लाख रुपये, 7 लाख रुपये और 5 लाख रुपये कर दी जाएगी। अंतिम दौर में कई अन्य खिताबों का फैसला किया गया। मिस रॅपन्ज़ेल का खिताब दीवान खुशनुमा तौहीद (मेघालय) ने जीता, जबकि मिस सेल्फी का खिताब हियाश्री पालीवाल (राजस्थान) ने जीता। रेशमी घोष (त्रिपुरा) को मिस एक्टिव का ताज पहनाया गया और यशश्री सागरिका (ओडिशा) ने मिस उर्वशी का खिताब जीता। कशिश चंदेल (हिमाचल प्रदेश) मिस मोनालिसा के खिताब की विजेता रहीं, जबकि निधि आर गौड़ा (कर्नाटक) ने मिस फोटोजेनिक का खिताब जीता। हेमन्या बुरहागोहेन (अरुणाचल प्रदेश) ने मिस पर्सनालिटी का खिताब भी जीता। नव्या कुमावत (राजस्थान) ने मिस फैशन का खिताब जीता। मिस सिंड्रेला का खिताब सुदेशना गुरुंग (सिक्किम) ने जीता, जबकि मिस विज्किड का खिताब दिलिशा बेहरा (ओडिशा) ने जीता, जिन्होंने विजेता का ताज भी अपने नाम किया।