-
जांच में जुटी पुलिस, फारेंसिक टीम ने संभाला जांच का जिम्मा
भुवनेश्वर. भद्रक में एक चौंकाने वाली घटना में एक बेटे ने ही अपनी मां को मौत के घाट से उतार दिया है. हत्यारे पुत्र के पिता ने यह आरोप लगाया है और उसने बेटे के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
पिता ने पुलिस से अपने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. यह घटना भद्रक जिले के धुसुरी पुलिस सीमा के तहत कासिमपुर गांव में हुई है. शिकायतकर्ता अनादि जेना ने कहा है कि उसके और उसकी पत्नी माताजी जेना (मृतक) ) के साथ 28 अप्रैल को बेटे निरंजन जेना से एक विवाद हो गया था. हालात हाथापाई तक पहुंच गयी थी.
इस दौरान निरंजन ने मां को मारने की धमकी दी थी. अपनी जान को खतरा देखते हुए वह अगले दिन यानी 29 अप्रैल की शाम को अपने मायके चली गईं. बाद में पता चला कि उनकी पत्नी मायके नहीं पहुंची, तो उन्होंने साथी ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान कल शाम उन्हें माताजी का खून से लथपथ शव मिला.
पिता अनादि ने धुसुरी पुलिस से संपर्क किया और निरंजन पर अपनी मां की हत्या करने के बाद में शव को फेंकने का आरोप लगाया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच शुरू कर दी है. जांच में फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए इस फारेंसिक टीम ने इलाके का दौरा भी किया. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया था.