-
119 रोगी क्वारेंटाइन सेंटर से और 10 स्थानीय लोग हुए संक्रमित
-
रोगियों की संख्या 1948 हुई
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. 19 जिलों में 129 नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 119 रोगी क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि दस स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1948 हो चुकी है. इनमें से 1050 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं, जबकि सात लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. दो अन्य मरीज कोरोना से स्वस्थ होने के बाद विभिन्न बीमारियों के कारण मरे हैं. राज्य में आज भी 889 संक्रमित मरीज हैं.
नये मामलों में गंजाम में 10, जाजपुर में 10, बालेश्वर में छह, खुर्दा में सात, कटक में पांच, पुरी में चार, केंद्रापड़ा में सबसे अधिक 18, बलांगीर में 11, जगतसिंहपुर में दो, सुंदरगढ़ में छह, गजपति में 16, देवगढ़ में चार, नुआपड़ा में 12, केंदुझर में तीन, मयूरभंज में छह, मालकानगिरि में एक, ढ़ेंकानाल में एक, संबलपुर में एक तथा बरगढ़ में छह लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.