-
आबकारी मंत्री ने शराब कानून उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार आगामी नववर्ष समारोह के दौरान शराब कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए राज्य के आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि उनकी विभाग की टीम नववर्ष की पूर्व संध्या पर राज्य में अवैध शराब बिक्री और हुड़दंगियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है।
मंत्री ने बार, पब, शराब की दुकानों और क्लबों को चेतावनी दी कि जो भी आबकारी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ‘जीरो आवर’ पार्टी के बाद कई बार शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे न केवल उनकी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि यह सड़क पर अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनता है। हम इस प्रकार के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आबकारी विभाग के अधिकारी ऐसे उल्लंघनों के मामले में सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
हरिचंदन ने यह भी कहा कि शराब बेचने या सर्व करने वाली सुविधाओं को रात के निर्धारित समय पर शटर बंद करने होंगे। यदि निषिद्ध घंटों के दौरान शराब की बिक्री या अवैध बिक्री की जाती है, तो इसके लिए कड़ी सजा दी जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
