पुरी. श्रीमंदिर संचालन समिति की समीक्षा बैठक के बाद गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कहा कि लाकडाउन-5 की गाइडलाइन में यदि केंद्र सरकार मंदिरों को खोलने की अनुमति दे भी देती है तो रथयात्रा को लेकर नीलाद्री विजे तक श्रीमंदिर और गुंडिचा मंदिर को खोला नहीं जा सकता है. यदि ऐसा किया गया, तो रथयात्रा में लोगों की भीड़ को नियंत्रित कर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर क्या होगा, कोई भी कुछ नहीं कह सकता है. इसलिए श्रीमंदिर संचालन समिति की समीक्षा बैठक में तय हुआ कि रथयात्रा से लेकर नीलाद्री विजे तक मंदिरों में भक्तों का प्रवेश नहीं हो पायेगा और ना ही बड़दांड में सरकार भक्तों को प्रवेश की अनुमति प्रदान करे. उन्होंने कहा कि रथयात्रा की अवधि के दौरान लोगों को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कहा कि इसके बावजूद लाकडाउन-5 की गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार जो भी निर्णय लेगी उसका स्वागत होगा. अगले लाकडाउन को लेकर आने वाली गाइडलाइन को हमें देखना होगा.
उल्लेखनीय है कि श्रीमंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश अनुमति नहीं है. पहले की तरह जैसे श्री मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी है, ऐसा कायम रहेगा. नीलाद्री विजे तक भक्तों को श्री मंदिर में अनुमति नहीं होगी. बाद में सरकार अनुमति देने के बाद में तय की जाएगी क्या होगा. आज संचालन समिति ने तय किया श्री मंदिर में और गुंडिचा मंदिर में अभी जो पाबंदी है, वह जारी रहेगी.