-
अन्य जगन्नाथ मंदिरों पर सरकार अलग से कर सकती है चिंता
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कहा कि पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा निकालने को लेकर जो भी प्रस्ताव राज्य सरकार को दिये गये हैं, वे सिर्फ पुरी स्थिति श्रीमंदिर के लिए है. पुरी स्थित श्रीमंदिर महाप्रभु का घर है. इसलिए यह प्रस्ताव दूसरे मंदिरों पर लागू नहीं हो सकता है. इसके लिए सरकार चाहे तो वह अपना फैसला ले सकती है, क्योंकि श्रीमंदिर मात्र ही महाप्रभु का मूलस्थान है. गजपति महाराज ने कहा कि महाप्रभु ने शास्त्र में कहा है कि वह साल में इस तरह से अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए अपने घर से एक बार जरूर निकलेंगे. इसलिए भक्त विहीन रथयात्रा निकालने की अनुमित सरकार प्रदान करे और लोग टीवी प्रसारण के लिए महाप्रभु के दर्शन करें.