-
मुख्य अतिथि डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने शिविर का किया उद्घाटन
कटक. मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी की अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कटक सृजनशाखा, गीता ज्ञान मंदिर, अग्रवाल महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल एवं कटक वेलवेट के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ी क्लब प्रांगण में बहुत ही सुव्यवस्थित पूर्वक संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि कटक डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
साथ में विशिष्ट समाजसेवी एवं कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खण्डेलवाल, कटक के जानेमाने उद्योगपति शंकर गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यकांत सांगानेरिया भी उपस्थित थे. इस शिविर में कुल 37 युनिट रक्त एकत्रित हुआ. सभी कार्यकर्ता एवं रक्तदाता मास्क लगाकर आए सभी ने प्रवेश द्वार पर हाथ धोकर सेनिटाइज किया गया. मारवाड़ी क्लब प्रांगण को शिविर प्रारम्भ से पहले एवं दो-तीन बार पूरी तरह सेनिटाइज़ किया गया.
इस शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से मातृशक्ति को-ऑर्डिनेटर अलका सिंघी, नीलम साह, सचिव संगीता करनानी, सह सचिव संतोषी चौधरी, रश्मि मित्तल, प्रकाश अग्रवाल, ललित पटावरी एवं मनोज सिंघी का पूर्णरूपेण सहयोग रहा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल एवं टीम, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास संजय मित्तल एवं गीता ज्ञान मंदिर के स्वदेश अग्रवाल, लायंस क्लब आफ कटक पर्ल अध्यक्ष मंजू सीपानी एवं टीम लायंस क्लब आफ कटक वेलवेट अध्यक्ष सुनीता साबु एवं टीम के सहयोग से बहुत ही सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
मातृशक्ति अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने मारवाड़ी क्लब संचालन समिति का इस रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया. सभी रक्तदाताओं को कोरोना की इस विकट परिस्थिति में रक्तदान करने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया.