
संबलपुर – प्रदीप कुमार संबलपुर रेल मंडल के नए डीआरएम नियुक्त किए गए है। मंगलवार को श्री कुमार ने विधिवत तरीके से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम डा जयदीप गुप्ता के तबादले के बाद यह पद रिक्त हुआ था। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार श्री कुमार 1989 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के एक इंजीनियर है। श्री कुमार 7 जनवरी 1991 को भारतीय रेलवे सेवा में शामिल हुए। उनके पास दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उपाधि है। उन्होंने पश्चिम रेलवे में रतलाम, अजमेर, कोटा, बड़ोदरा एवं मुंबई मंडल ओर दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकात्ता में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने राइटस लिमिटेड मुंबई में महाप्रबंधक के रूप में भी काम किया है। उन्होंने मलेशिया, सिंगापुर एवं चीन में रेल तकनीकी से संबंधित प्रशिक्षण संबंधित दौरा भी किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
