-
सीएसी पर लगा लापरवाही का आरोप
-
स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल
कटक. कटक नगर निगम अंतर्गत प्रोफेसरपड़ा कैनाल रोड में नालों की सफाई के दौरान दीवारों की पहुंची क्षति के कारण तीन घरों के गिरने की खबर है. साथ ही कैनाल पर लोगों को इस पार से उस पार आने-जाने के लिए बने दो ब्रिज भी टूट गये हैं. इससे स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है. बताया जाता है कि कल रात एक मकान का आधा हिस्सा सामने कैनाल के अंदर धंस गया.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से इस इलाके में कटक नगर निगम की तरफ से नालों की सफाई का काम किया जा रहा है. नाले का कचरा निकालने का काम चल रहा है. कचरा निकालने के काम में जेसीबी को लगाया गया है, जिससे चालक की लापरवाही के कारण आस-पास के घरों को क्षति पहुंच रही है. इस कारण कुछ दिनों में अब तक कुल घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि तीन पुलिया भी गिरी है.
कल की घटना के कारण गिरे मकान के मालिक विभूति मिश्र का कहना है कि इस घटना के कारण परिवार को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. लाकडाउन में मकान के हिस्सा का अचानक गिरने से वित्तीय संकट खड़ा कर दिया है. उन्होंने बताया कि जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण उनके घर की बिजली आपूर्ति का तार भी टूट गया है और जलापूर्ति की पाइप भी टूट गयी है.
इस भीषण गर्मी में न तो बिजली मिल रही है और ना ही पीने के पानी. उन्होंने बताया कि पीने का पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है. बीते कुछ महीने से कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में आर्थिक का स्रोत ठप पड़ा हुआ, ऐसी स्थिति में इस लापरहवाही के कारण आर्थिक खर्चा बढ़ गया है. उन्होंने सीएमसी से इसका मुआवजा मांगा है.