भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहन पारिकर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म भूषण मनोहर पार्रिकर जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मनोहर पार्रिकर जी ने न केवल गोवा को विकास की नई राह पर अग्रसर किया, बल्कि रक्षा मंत्री के रूप में भारत की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने साधारण जीवन जीते हुए अपने असाधारण दृष्टिकोण से राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाया। सादगी, निष्ठा और राष्ट्र सेवा से परिपूर्ण उनकी जीवन शैली सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …