
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
अमरजीत शाह के पिता को मुआवजा देने पर बिश्वास ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति आभार जताया है. अप्रवासी सामाजिक कल्याण संस्था बिश्वास के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि गत वर्ष कटक-भुवनेश्वर राजमार्ग सं.5, हंसपाल के समीप कुआखाई नदी तट पर आयोजित सामूहिक छठ के अवसर जिस बालक अमरजीत शाह की पानी में डूब जाने के कारण असामयिक मृत्यु हो गई थी. उसके पिताजी उग्रसेन शाह को बिश्वास की ओर से तत्काल सहानुभूति के रुप में दो लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जा चुका था, लेकिन बिश्वास की ओर से ओडिशा प्रदेश सरकार की ओर से भी स्वर्गीय अमरजीत के पिताजी को मुआवजा दिलाने का निवेदन सतत जारी था, क्योंकि सामूहिक छठ पूजा का आयोजन प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन आदि के सहयोग से ही आयोजित होता रहा है.

अंत में ओडिशा प्रदेश सरकार ने बिश्वास के निवेदन को स्वीकार कर लॉकडाउन-4 के दौरान स्वर्गीय अमरजीत के पिता उग्रसेन शाह के बैंक खाते में कुल चार लाख रुपये की मुआवजा राशि हाल ही में स्थानांतरित कर दी है. बिश्वास के महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने इसके लिए ओडिशा प्रदेश सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति सादर कृतज्ञता प्रकट की है. गौरतलब है कि जब-जब ओडिशा में प्राकृतिक आपदाएं आई हैं बिश्वास ने बढ़-चढ़कर उसमें उसमें प्रदेश सरकार को यथासंभव सहयोग प्रदान किया है. गत वर्ष 03 मई को फनी के दौरान तथा इस वर्ष कोरोना महामारी के दौरान भी बिश्वास ने अपनी ओर से जरुरतमंदों को यथासंभव अपनी ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
