-
टिकट व होटल बिल के लिए मंत्री ने ओडिशा टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन को दिया था निर्देश – सत्यप्रकाश नायक
भुवनेश्वर – कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के पर्य़टन व संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही ने पिछले अक्टूबर माह में हैदराबाद में हुए रोड शो के लिए दो महिला अतिथियों को विमान से लेकर होटल में रहने की व्यवस्था की थी। यह सारा खर्च सरकारी पैसे से किया गया है। इस कारण राज्य के के पर्य़टन व संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही को त्यागपत्र देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख सत्यप्रकाश नायक ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गत 4 अक्टूबर को हैदराबाद में टूरिज्म रोड शो का आयोजन किया गया था। इसमें मंत्री श्री पाणिग्राही ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने दो महिला अतिथियों को विमान से हैदराबाद ले गये तथा वहां होटल में रहने की व्यवस्था की। उनके इस विमान टिकट व होटल बिल के लिए मंत्री ने ओडिशा टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन को निर्देश दिया था।