- 
महाप्रभु की रथयात्रा के लिए रथों के 42 चक्के बनकर तैयार

पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध की रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण जोरों पर चल रहा है. आज रथों के सभी 42 चक्कों के साथ-साथ इनको जोड़ने वाले डंडे का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है.

इसके साथ ही आज पुरी में पंच पांडव की पंतिभोज की रीति-नीति आयोजित की गयी. इस दौरान कोविद-19 के नियमों का पालन किया गया. सामाजिक दूराव का पालन करते हुए सेवायतों के इन नीति को आयोजित किया. ये पांच पांडव मार्कड, लोकनाथ, कपालमोचन, जंबेश्वर, नीलकंठ हैं.

गौरतबल है कि शीतल षष्ठी के दिन भागवान शिव-पावर्ती की शादी की रीति-नीति के बाद इन पांच पांडवों की भी शादी रीति-नीति आयोजित की गयी. ये पांच पांडव चंदनयात्रा में महाप्रभु के साथ हर साल शामिल होते हैं. इस साल लाकडाउन के चलते चंदनयात्रा का आयोजन चंदन तालाब की जगह श्रीमंदिर परिसर में किया गया. इसलिए ये पांच पांडव भी इस साल अंदर ही चंदनयात्रा के आयोजन में शामिल हुए.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
