-
राज्य में गत 24 घंटों में 4259 नमूनों का परीक्षण
-
राज्य में 63 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान
-
61 संक्रमित संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 2 संक्रमित स्थानीय लोग
-
ओडिशा में 90 मरीज स्वस्थ
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमितों की संख्या की दृष्टि से गंजाम जिला सूची मे पहले स्थान पर बना हुआ है. गंजाम जिले में सर्वाधिक 398 मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जाजपुर जिले में 253 मामले व बालेश्वर जिले में 142 संक्रमित पाये गये हैं. खुर्दा जिले में 122, भद्रक जिले में 106 मामले, कटक जिले में 89, पुरी जिले में 86 मामले सामने आये हैं. नयागढ़ जिले में 64, बलांगीर जिले मे 62 मामले तथा केन्द्रापड़ा जिले में 61 संक्रमित पाये गये हैं. जगतसिंहपुर जिले में 60 लोग संक्रमित हैं. सुंदरगढ़ जिले में 41 लोग संक्रमित हुए हैं. बौद्ध जिले में 33 लोग संक्रमित हैं. देवगढ़ जिले में कुल 24 संक्रमित पहचान किये गये हैं. इसी तरह अनुगूल जिले में 25 लोग संक्रमित हैं. मालकानगिरि जिले में संक्रमितों की संख्या 19 है. केन्दुझर जिले में 21, मयूरभंज जिले में 17, ढेंकानाल जिले में 16, कलाहांडी जिले में 15 लोग संक्रमित मामले सामने आये हैं. नुआपड़ा जिले में 14, कंधमाल जिले में 13 व गजपति जिले में 10 लोग संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर जिसे में सात, कोरापुट जिले में सात लोग संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में सात व सोनपुर जिले में पांच लोग संक्रमित पाये गये हैं. बरगढ़ व नवरंगपुर जिले में 2-2 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
राज्य में गत 24 घंटों में 4259 नमूनों का परीक्षण किया गया है. वर्तमान तक राज्य में कुल 143570 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा कहा गया है कि अभी तक राज्य में 1723 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमें से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 977 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 737 है.
राज्य में कोरोना के 63 नये संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1723 हो गई है. इनमें से 61 संक्रमित संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 2 संक्रमित स्थानीय लोग हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले से सर्वाधिक 12 लोग संक्रमित पाये गये हैं, जबकि जगतसिंहपुर जिले से 11 लोग संक्रमित पाये गये हैं. ढेंकानाल जिले से नौ व बलांगीर जिले से छह लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह नयागढ़ जिले से सात, गंजाम जिले से चार, बालेश्वर व कटक से तीन-तीन लोग संक्रमित पाये गये हैं. सुंदरगढ़ जिले से दो तथा संबलपुर, पुरी, कोरापुट, मयूरभंज, झारसुगुड़ा व नवरंगपुर से एक-एक संक्रमित पाये गये हैं.
राज्य में 90 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 977 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज स्वस्थ हुए लोगों में 23 जगतसिंहपुर जिले से हैं, जबकि 22 जाजपुर जिले से हैं. इसी तरह 21 भद्रक से तथा 15 गंजाम से हैं. कटक जिले से तीन खुर्दा व संबलपुर से दो-दो लोग स्वस्थ हुए हैं. बालेश्वर व नयागढ़ से एक-एक लोग स्वस्थ हुए हैं.
पूर्व तट रेलवे में गाया जायेगा बन्दे उत्कल जननी
राज्य सरकार द्वारा की गयी घोषणा के आलोक में पूर्व तट रेलवे के ओडिशा राज्य की भौगोलिक सीमा के भीतर 30 मई, 2020 को शाम 5.30 बजे बन्दे उत्कल जननी गाया जायेगा. इस दौरान वैसे सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन, रेलवे प्रतिष्ठान एवं रेलवे कोलोनी में राज्य गान का गायन होगा, जहां सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना योद्धाओं के प्रयास में सहभागिता दिखाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.