-
राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 1723 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस के 63 ताजा मामला सामने आये हैं. राज्य में रोगियों की संख्या बढ़कर 1723 हो चुकी है. इनमें से 887 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही दो लोगों की मौत कोरोना से स्वस्थ होने के बाद हुई है. राज्य में 827 सक्रिय मामले हैं. नये मामलों में खुर्दा जिला में सर्वाधिक रोगी पाये गये हैं. खुर्दा जिला में 12 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. गंजाम में चार, बालेश्वर में तीन, कटक में तीन, पुरी में एक, नयागढ़ में सात, बलांगीर में छह, जगतसिंहपुर में 11, सुंदरगढ़ में दो, मयूरभंज में एक, ढेंकानाल में नौ, संबलपुर में एक, कोरापुट में एक, झारसुगुड़ा में एक नवरंपुर में एक मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. कुल 63 मामलों में 61 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि स्थानीय दो लोग संक्रमण की चपेट में आये हैं.