-
सांसद अनंत नायक ने लोकसभा में उठायी आवाज
भुवनेश्वर। केन्दुझर से सांसद अनंत नायक ने आज लोकसभा में केन्दुझर जिले में रेलवे वैगन रिपेयरिंग फैक्ट्री स्थापित करने की मांग की है। वृहस्पतिवार को श्री नायक ने नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाया और कहा कि इसके स्थापना होने से न केवल आर्थिक विकास की गति तेज होगी, बल्कि स्थानीय जनजातीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
नायक ने कहा कि केन्दुझर जिला ओडिशा का एक प्रमुख खनिज उत्पादक क्षेत्र है। केन्दुझर राज्य के कुल खनिज उत्पादन का लगभग 28 प्रतिशत योगदान देता है। रेल डिब्बों (वैगन) की कमी यहाँ एक बड़ी समस्या है। खनिजों की भारी मांग के बावजूद समय पर वागन उपलब्ध नहीं हो पाते, जिससे खनिज लदान और बाहर भेजने में देरी होती है। केन्दुझर में मौजूद खनिज सम्पदा के समुचित उपयोग और प्रबंधन के लिए यहाँ एक रेल वैगन रिपेयरिंग फैक्ट्री स्थापित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि इससे यहां से निकलने वाले खनिजों का समय पर लदान कर बाहर भेजा जा सके और वैगनों की कमी के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके अतरिक्त केन्दुझर में रेल वागन रिपेयरिंग फैक्ट्री स्थापित किए जाने से स्थानीय जनजाति के युवाओं को घर पर ही रोजगार मिलेगा और काम के लिए पलायन रुकेगा तथा स्थानीय लोगों और युवाओं का रेत विभाग और केंद्र सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।