भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जूनियर पुरुष हॉकी टीम को एशिया कप फाइनल में शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी। टीम ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देशभर में सराहना मिली।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की सराहना करते हुए लिखा कि यह जीत आपके समर्पण और मेहनत को दर्शाती है। आप इसी तरह देश का गौरव बढ़ाते रहें और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएं।