-
बेटा गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती
-
दुकान के किराये के पैसों को लेकर चल रहा था विवाद
कटक। कटक जिले के बारंग थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडिसाही इलाके के बारसिंगा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते ससुर द्वारा बहू और बेटे को आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दर्दनाक घटना में बहू सस्मिता राउत की मौत हो गई, जबकि उसका पति दिनबंधु राउत गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी गोवर्धन राउत और उनके बेटे दिनबंधु के बीच कई दिनों से एक दुकान के किराये के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने अपने बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
चीखते हुए दिनबंधु घर के बाहर भागा, जहां उसकी पत्नी सस्मिता ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आरोप है कि गोवर्धन ने सस्मिता पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक पहुंचाया। इलाज के दौरान सस्मिता ने दम तोड़ दिया, जबकि दिनबंधु की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
दिनबंधु की दादी ने बताया कि हमें नहीं पता उन्होंने (गोवर्धन) ऐसा क्यों किया। हम सब खाना खा रहे थे, तभी शोर सुनाई दिया और देखा कि वह बेटे पर पेट्रोल डाल रहे थे। पैसों को लेकर कुछ विवाद था।
फिलहाल, बारंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। एक फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। आरोपी गोवर्धन राउत को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।