Home / Odisha / डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में देश और राज्यों की सुरक्षा चुनौतियों पर मंथन

डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में देश और राज्यों की सुरक्षा चुनौतियों पर मंथन

  • सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

  • भुवनेश्वर में पहली बार हुआ आयोजन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अजित डोभाल रहे मौजूद

  • सुरक्षा कारणों से नहीं हुई कोई ब्रीफिंग

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित लोक सेवा भवन में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन 2024 रविवार को संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति में यह सम्मेलन देश और राज्यों की सुरक्षा चुनौतियों पर केंद्रित रहा।
सम्मेलन के दौरान साइबर अपराध, तटीय सुरक्षा और माओवाद जैसी चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई। इसके अलावा, नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, मादक पदार्थ नियंत्रण, वित्तीय सुरक्षा और तटीय रक्षा को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। सम्मेलन में केंद्र व राज्यों के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सुरक्षा संगठनों के प्रमुखों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने शनिवार रात ट्वीट कर सम्मेलन के पहले दिन को उत्पादक बताया। उन्होंने लिखा कि भुवनेश्वर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन का अनुभव बहुत उत्पादक रहा। पुलिसिंग और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
हालांकि सुरक्षा कारणों से यह इस सम्मेलन को लेकर कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं हुई। दूसरे दिन सभी पत्रकार खबरों को लेकर नजर टिकाए रहे और एक-दूसरे से पूछते रहे कि कुछ ब्रिफिंग मिली क्या, लेकिन किसी को कुछ भी जानकारी नहीं मिली। हालांकि रात 10.40 बजे रात को प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया कि भुवनेश्वर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन का अनुभव बहुत उत्पादक रहा। पुलिसिंग और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी रविवार निर्धारित समयानुसार नई दिल्ली से रवाना हो गये। इस भुवनेश्वर हवाई अड्डे राज्यपाल रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदाई दी। सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार शाम नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सम्मेलन में लिए गए निर्णयों से देश की सुरक्षा और न्याय प्रणाली को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Share this news

About desk

Check Also

सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *