-
जाजपुर और बालेश्वर दूसरे और तीसरे स्थान पर
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमितों की संख्या की दृष्टि से गंजाम जिला सूची मे पहले स्थान पर बना हुआ है. गंजाम जिले में सर्वाधिक 368 मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 242 मामले व बालेश्वर जिले में 139 संक्रमित पाये गये हैं. भद्रक जिले में 106 मामले, खुर्दा जिले में 99, पुरी जिले में 85 मामले सामने आये हैं. कटक जिले में 86 लोग संक्रमित पाये गये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 61 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह बलांगीर जिले मे 54 मामले तथा नयागढ़ जिले में 50 मामले सामने आये हैं. जगतसिंहपुर जिले में 47 लोग संक्रमित हैं. सुंदरगढ़ जिले में 39 लोग संक्रमित हुए हैं. बौद्ध जिले में 33 लोग संक्रमित हैं. देवगढ़ जिले में कुल 24 संक्रमित पहचान किये गये हैं. इसी तरह अनुगूल जिले में 25 लोग संक्रमित हैं. मालकानगिरि जिले में संक्रमितों की संख्या 19 है. केन्दुझर जिले में 20, मयूरभंज जिले में 16 व कलाहांडी जिले में भी 15 लोग संक्रमित मामले सामने आये हैं. नुआपड़ा जिले में 14, कंधमाल जिले में 13 व गजपति जिले में 10 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले में 7 व ढेंकानाल में भी सात लोग संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में 6 व संबलपुर जिले में 5 लोग संक्रमित पाये गये हैं. बरगढ़ व नवरंगपुर व सोनपुर जिले में 1-1 लोग संक्रमित पाये गये हैं.