-
30 मई तक मूल्यांकन केन्द्रों को सेनिटाइज करने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र
भुवनेश्वर. आगामी पहली जून से प्लस-2 की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन का कार्य शुरू होने के कारण उससे पहले यानी 30 मई तक सभी निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों को सेनिटाइज करने के लिए काउंसिल आफ हायर सेकंड्री एजुकेशन (सीएचएसई) द्वारा समस्त जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. सीएचएसई के अध्यक्ष अमरेन्द्र पटनायक ने इस पत्र में लिखा है कि मूल्यांकन के लिए निर्धारित केन्द्रों को वर्तमान प्रशासन द्वारा संगरोध केन्द्र के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि पहली जून से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस कारण उससे पहले 30 मई तक इन्हें खाली कर इन्हें सेनिटाइज किये जाने की आवश्यकता है. पत्र में कहा गया है कि कोविद-19 के कारण प्लस-2 लकी परीक्षा, मूल्यांकन व परीक्षा के परिणाम आने में देरी हो रही है. छात्र-छात्राओं को भविष्य को ध्यान में रखकर पहली जून से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु करने की योजना बनायी गई है. इस कारण मूल्यांकन केन्द्रों को तैयार किये जाने की आवश्यकता है. मूल्यांकन करने वाले शिक्षक व जोनल अधिकारियों की स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि मूल्यांकन केन्द्र जहां संगरोध केन्द्र बनाये गये हैं, उन्हें पास के प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थानांतरित किये जाएं. यदि यह संभव नहीं है, तो संगरोध केन्द्र व मूल्यांकन केन्द्र के बीच बैरिकेड लगा कर उन्हें अलग किया जाए. मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का थर्मल स्क्रिनिंग कराये जाने के साथ सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए.