भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के समय अधिक से अधिक लोग शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए राज्य के शहरी इलाकों में स्थित सार्वजनिक शौचालयों में शुल्क वसूला नहीं जाएगा. राज्य सरकार ने आगामी 31 अगस्त तक यूजर्स फी न लेने के लिए निर्देश जारी किया है. राज्य के गृह निर्माण व शहरी विकास विभाग के सचिव जी माथिभाथनन ने इस संबंध में एक पत्र राज्य के सभी 114 शहरी निकायों के कमिश्नर व कार्यकारी अधिकारियों तथा व सुलभ इंटरनेशनल को भेजा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि शौचालयों का इस्तेमाल करने पर लोगों से यूजर्स फी न वसूली जाए. इस पत्र में कहा गया है कि इससे खुले में शौच करने से लोगों को रोका जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में विभिन्न शहरी इलाकों में कुल 11, 227 सार्वजनिक शौचालय हैं.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …