-
28 और 29 नवंबर को बारिश होने की संभावना
भुवनेश्वर। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात भीषण चक्रवात में तब्दील होगा। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। यह प्रणाली बुधवार को त्रिंकोमाली से 130 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, नागपट्टिनम से 400 किमी दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 510 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 590 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित थी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि डिप्रेशन अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा। इस दौरान यह श्रीलंका के तट को भी छू सकता है। यदि यह चक्रवात बनता है, तो इसका नाम ‘फेंगल’ होगा।
आईएमडी के अनुसार, इस चक्रवात का ओडिशा पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 28 और 29 नवंबर को बारिश होने की संभावना है।
28 नवंबर को राज्य के केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, गंजाम और गजपति जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 29 नवंबर को भद्रक, केंद्रापड़ा, पुरी, बालेश्वर, जगतसिंहपुर, गंजाम और गजपति के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।
आईएमडी ने बताया कि चक्रवात के कारण समुद्र में उथल-पुथल हो सकती है, इसलिए मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।