भुवनेश्वर – बलांगीर जिले में सिंचाई की सुविधा काफी कम होने के बाद भी वहां प्रस्तावित लोवर शुकतेल व लोवर इंद्रा सिंचाई परियोजना में काफी देरी होना का मामला बुधवार को विधानसभा में उठा। कांटाबांजी के विधायक संतोष सिंह सालुजा ने इस मुद्दे को उठाया। प्रश्नकाल के शुरु होने पर ही विधायक संतोष सिंह सालुजा इन दो परियोजना को शुरु करने की मांग लिखा हुआ बैनर अपनी सीट पर खड़े होकर दिखाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि बैनर को बाहर रखें। श्री सालुजा ने कहा कि क्योंकि उन्हें शून्यकाल में बोलने की अनुमति नहीं मिल रही है इस कारण उन्होंने यह बैनर को दिखाया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने कहा कि उन्हें शून्यकाल में बोलने दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने बैनर को नीचे रख अपनी सीट पर बैठे। शून्यकाल में श्री सालुजा को बोलने की अनुमति दी गई तथा श्री सालुजा ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के संभी प्रखंडों में 35 प्रतिशत की सिंचाई की व्यवस्था करने की बात कह रही है, लेकिन बलांगीर जिले में सिर्फ 4 प्रतिशत जमीन पर ही सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। प्रस्तावित लोवर शुकतेल व लोवर इंद्रा सिंचाई परियोजना के कार्यान्वयन में भारी देरी हो रही है। इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए।
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …