भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत के संविधान स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माई भारत के युवा साथियों के साथ ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ पदयात्रा में सम्मिलित होकर युवा शक्ति का हौसला बढ़ाया। लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बढ़ावा देने और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हमारे युवाओं का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। संविधान भारत की आत्मा और सर्वोच्च विधान है। इसका अक्षरशः पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिवसीय ओडिशा दौरा 29 से
पुलिस डीजी कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर से शुरू हो …