-
सबसे अधिक नुकसान बालेश्वर, भद्रक और केंद्रापड़ा जिलों को हुआ
भुवनेश्वर। चक्रवात डाना से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम 24 नवंबर को ओडिशा पहुंचेगी। यह जानकारी बुधवार को राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीके राय के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम 24 नवंबर को भुवनेश्वर पहुंचेगी और 27 नवंबर तक राज्य में रहकर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। टीम 25 नवंबर को सबसे पहले भद्रक जिले का दौरा करेगी, इसके बाद बालेश्वर और फिर केंद्रापड़ा जाएगी।
26 नवंबर को टीम भुवनेश्वर लौटेगी और अधिकारियों के साथ चर्चा करेगी। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से शिष्टाचार मुलाकात भी करेगी।
राजस्व मंत्री पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार के नुकसान आकलन रिपोर्ट और केंद्रीय टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर चक्रवात राहत राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से हर साल होने वाले नुकसान का स्थायी समाधान खोजने के प्रयास जारी हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से चक्रवात-रोधी इन्फ्रास्ट्रक्चर और मकान बनाने पर काम हो रहा है।
गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने 6 नवंबर को चक्रवात से प्रभावित जिलों के लिए 423 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की थी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात डाना से राज्य के 14 जिलों के 131 ब्लॉकों की 11,637 ग्राम पंचायतों के करीब 41 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
राजस्व मंत्री ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान बालेश्वर, भद्रक और केंद्रापड़ा जिलों को हुआ है। विशेष रूप से बालेश्वर में बाढ़ के कारण हालात और गंभीर हो गए हैं।
इस दौरे के बाद केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार चक्रवात राहत सहायता राशि जारी करेगी।