-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात की
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सिंगापुर की सेमीकंडक्टर व शिप रीसाइक्लिंग कंपनियों को ओडिशा में निवेश का आमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री ने सिंगापुर यात्रा के चौथे दिन बुधवार को विभिन्न उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात की। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में निवेश आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री ने सिंगापुर की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी पेप इनोवेशन सेंटर का दौरा किया और ओडिशा में उनकी इकाइयां स्थापित करने पर चर्चा की। उन्होंने एपी मोलर मर्स्क ग्रुप के रेने पिल पेडर्सन से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य में शिप रीसाइक्लिंग सुविधा स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया गया। सीएम ने बंदरगाह आधारित औद्योगिक ढांचे और लॉजिस्टिक्स को सुदृढ़ बनाने, विशेषकर कंटेनर टर्मिनल और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के विकास पर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक इकाइयों और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के विस्तार से न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि ओडिशा की वैश्विक औद्योगिक पहचान को भी मजबूती मिलेगी।
यह प्रयास ओडिशा की आर्थिक क्षमता को बढ़ाने और विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।