-
स्नान पूर्णिमा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की चर्चा
भुवनेश्वर. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने सोमवार को पुरी का दौरा किया. इस दौरान आगामी 5 जून को पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के स्नानपूर्णिमा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने श्रीमंदिर प्रशासन व जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. इसके अलावा पुरी जिले के विभिन्न थानाओं की स्थिति व कोरोना को लेकर भी चर्चा की. इस अवसर पर केन्द्रांचल डीआईजी आशीष सिंह व एसपी उमाशंकर मिश्र भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना के कारण स्नान पूर्णिमा में सीमित संख्या में सेवायत ही शामिल होने वाले हैं.
23 वां जिला के रूप में पुलिस महानिदेशक अभय ने पुरी का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न थानों की वर्तमान की स्थिति, विभिन्न मामलों की व करोना संबंधी जागरूकता व कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. इस समय केंद्रांचल डीआईजी आशीष कुमार सिंह, जिला आरक्षी अधीक्षक उमा शंकर दास व अन्य अधिकारी वृंद उपस्थित रहे. केंद्रांचल डीआईजी आशीष कुमार सिंह जी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि थाना के बारे में समीक्षा व कोरोना में जिस तरह होमगार्ड हो कान्स्टेबल, अधिकारी या जो भी कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं, सबकी समस्याओं के बारे में खुद पुलिस महानिदेशक डीजीपी साहब ने बारीकी से एक-एक करके समीक्षा की है.डीजी साहब जी के पुरी दौरा 23 वां जिले का दौरा है. यह रूटीन वर्क है. आज स्नान के बारे में चर्चा करने नहीं आए थे और भी साथ जिला दौरा करना है. विभिन्न जिला दौरा के दौरान जो भी समस्याएं होती हैं, इस बारे में समाधान किया जाता है. थाना में आरोपियों को गिरफ्तार करने व उनके संपर्क में कम से कम कर्मचारी कैसे आएं, इस पर गौर से विचार किया जा रहा है. राज्य में हर थाने में कैसे ध्यान पूर्वक कार्य किए जाएं, इस पर महत्व दे रहे हैं. देव स्नान पूर्णिमा के बारे में जिलास्तर पर अधिकारी चर्चा जारी रखे हैं.