-
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न
भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने अपने लंबे समय के प्रेमी और व्यवसायी अनुराग पंडा से बाली, इंडोनेशिया में एक भव्य समारोह में शादी कर ली। यह खास अवसर दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
एलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की घोषणा की और शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की।
एलीना ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो ‘के हेबा मो हीरोइन’ की विजेता बनकर की थी। इसके बाद उन्होंने ‘इश्क तू ही तू’ फिल्म से ओलिवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने अनुवभ मोहंती और बाबुशान मोहंती जैसे सितारों के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एलीना और अनुराग की शादी ओलिवुड इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के लिए खुशी का बड़ा अवसर बन गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
