भुवनेश्वर। ओडिशा पुरुष हॉकी टीम ने 14वें हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में हरियाणा को 5-1 से हराकर इतिहास रचने के बाद आज भुवनेश्वर पहुंची। भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। उत्साही भीड़, जिसमें स्कूली छात्र भी शामिल थे, ने खिलाड़ियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया। हवाई अड्डे के टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर मौजूद प्रशंसकों ने ताली बजाकर और झंडे लहराकर खिलाड़ियों का स्वागत किया, वहीं खिलाड़ी भी उनसे मिलते और हाथ मिलाते नजर आए।
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टीम की इस ऐतिहासिक सफलता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि ओडिशा हॉकी टीम को 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में अपनी ऐतिहासिक पहली स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई! हरियाणा के खिलाफ उनकी यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
