-
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज दो महान विभूतियों को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने प्रखर राष्ट्रवादी नेता बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि और महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए लिखा कि प्रखर राष्ट्रवादी नेता आदरणीय बालासाहेब ठाकरे जी ने अपने ओजस्वी विचारों, तेजस्वी व्यक्तित्व और अदम्य साहस से भारतीय राजनीति में एक अलग पहचान बनाई। वे न केवल एक राजनेता, बल्कि एक कुशल नेतृत्वकर्ता और समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा खड़े रहने वाले जन-जन के प्रिय नेता थे। बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं।
इसी क्रम में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन। लाला लाजपत राय जी सिर्फ एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक समाज सुधारक, लेखक और शिक्षाविद भी थे, जिन्होंने भारतीय समाज में जागरूकता लाने के लिए अनेक प्रयास किए। साइमन कमीशन के विरोध के दौरान उनके साहसिक नेतृत्व और बलिदान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उनकी अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
धर्मेन्द्र प्रधान के इन संदेशों ने दोनों महान नेताओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान को अभिव्यक्त किया। एक ओर बालासाहेब ठाकरे भारतीय राजनीति में अपने अद्वितीय योगदान के लिए जाने जाते हैं, तो दूसरी ओर लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्त्रोत और साहस के प्रतीक थे।