भद्रक। भद्रक जिले के केंदुपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक बैंक कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान ललाटेंदु बारिक के रूप में हुई है, जो सबरंग पुलिस सीमा के तहत शेरपुर गांव, केदारपुर पंचायत के निवासी थे। ललाटेंदु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी थे।
जानकारी के अनुसार, ललाटेंदु गुरुवार शाम बैंक से निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिवार वालों ने उनकी काफी तलाश की और देर रात उनकी स्कूटी रेलवे स्टेशन के पास पड़ी मिली। बाद में, रेलवे ट्रैक पर उनका क्षत-विक्षत शव मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ललाटेंदु की हत्या किस परिस्थिति में हुई। प्राथमिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि उन्होंने तेज गति से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …