-
मुन्ना खान के बाद अतनु सब्यसाची नायक के बयान से राजनीति में मचा हड़कंप
-
कहा-लोग फिर से नवीन पटनायक को सीएम बनाने को तैयार
भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद के एक और नेता ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का संकेत दिया है। इस बयान से राजनीति में हड़कंप मच गयी है। कांग्रेस नेताओं ने आलाकामना से चर्चा करने को कहा है, जबकि भाजपा नेता ने इस पलटवार किया है। भाजपा का दावा के है बीजद एक तियाही नेता भाजपा शामिल होने को तैयार हैं।
कुछ ही दिनों पहले बीजद के राज्यसभा सांसद मुन्ना खान ने बयान दिया था कि फिर से सत्ता में लौटने के लिए बीजद को पांच साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद अब पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता अतनु सब्यसाची नायक ने दावा किया कि ओडिशा की जनता मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नवीन पटनायक को चुनने के लिए तैयार है।
केंद्रापड़ा के महाकालपाड़ा में आयोजित एक जनसभा के दौरान नायक ने कहा कि मैं बीजद के सभी मतदाताओं और समर्थकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ओडिशा की जनता नवीन पटनायक को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है। हमारे पास अब 51 सीटें हैं, कांग्रेस की 14 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। हमें और कितनी सीटें चाहिए? 7, 8, 9 या 10?
हाईकमान से चर्चा करनी होगी – कांग्रेस विधायक
वहीं, कांग्रेस विधायक मंगू खिला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तक ऐसा कुछ नहीं है। अगर बीजद ऐसा चाहती है, तो उनके पास 51 विधायक हैं, हमारे पास 14 हैं, परंतु उन्हें इस बारे में मेरे हाईकमान से चर्चा करनी होगी।
भाजपा का पलटवार
दूसरी ओर, भाजपा विधायक सरोज पाढ़ी ने अतनु के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजद के एक तिहाई विधायक भाजपा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 6-7 विधायक भी उनके साथ जुड़ जाएं तो कुछ नहीं होगा। उन्हें राजनीति का गणित तक नहीं पता। अतनु को कुछ कहने से पहले गणित समझना चाहिए। इसके विपरीत बीजद के एक तिहाई विधायक भाजपा में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पहले मुन्ना खान ने भी दिया था बयान
गौरतलब है कि इससे पहले मुन्ना खान ने भी भाजपा पर हमला करते हुए दावा किया था कि भाजपा के 14 विधायक बीजद के संपर्क में हैं और यह कि भाजपा की वर्तमान मोहन माझी सरकार को गिराने में वे मददगार हो सकते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
